Puri Jagannathrath Yatra 2021: Every year on the second date of Shukla Paksha of Ashadh month, a Rath Yatra is taken out in Puri of Lord Jagannath. Apart from Lord Jagannath, his elder brother Balarama and sister Subhadra's chariot is also taken out in the Rath Yatra. It is believed about this Rath Yatra that one day Lord Jagannath's sister Subhadra had prayed for him to visit Dwarka. Then Lord Jagannath had made his sister sit in a chariot and tour the whole city to fulfill her wish and since then this Rath Yatra started. Jagannath's Rath Yatra is also mentioned in Skanda Purana, Narada Purana, Padma Purana and Brahma Purana. That is why it has been given special importance in Hinduism. Watch Puri Jagannath Rath Yatra 2021 Darshan Video.
Puri Jagannathrath Yatra 2021: हर साल आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को भगवान जगन्नाथजी की पुरी में रथ यात्रा निकाली जाती है। रथयात्रा में भगवान जगन्नाथ के अलावा उनके बड़े भाई बलराम और बहन सुभद्रा का रथ भी निकाला जाता है। इस रथ यात्रा को लेकर मान्यता है कि एक दिन भगवान जगन्नाथ की बहन सुभद्रा ने उनसे द्वारका के दर्शन कराने की प्रार्थना की थी। तब भगवान जगन्नाथ ने अपनी बहन की इच्छा पूर्ति के लिए उन्हें रथ में बिठाकर पूरे नगर का भ्रमण करवाया था और इसके बाद से इस रथयात्रा की शुरुआत हुई थी। जगन्नाथजी की रथ यात्रा के बारे में स्कंद पुराण, नारद पुराण, पद्म पुराण और ब्रह्म पुराण में भी बताया गया है। इसलिए हिंदू धर्म में इसका विशेष महत्व बताया गया है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, जो भी व्यक्ति इस रथयात्रा में शामिल होकर इस रथ को खींचता है उसे सौ यज्ञ करने के बराबर पुण्य प्राप्त होता है। इस बार भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा का उत्सव 12 जुलाई, सोमवार से शुरू हो चुका है । वीडियो में देखें जगन्नाथ रथ यात्रा 2021 दर्शन का पूरा वीडियो ।
#JagannathRathYatra2021FullVideo